रेलवे E PASS/PTO ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी जानकारी।
रेलवे अपने कर्मचारियों को उनके पद/ग्रेड पे के अनुसार बे किस ट्रेन में या किस कोच में वह यात्रा कर सकते है उन्हें हरेक वर्ष सीमित मात्रा में PASS/PTO की सुविधा दे रखा है।अब तक यह सुविधा कोच श्रेणी के अनुसार अलग-अलग रंग में रेलवे द्वारा प्रिंटेड फोर्मेट में कर्मचारियों को इनकी मांग के अनुसार उसपर सारा ब्यौरा भरने के बाद कर्मचारियों को दिया जाता था जिससे कर्मचारियों को हर बार सारा ब्यौरा लिखकर देना होता था और पास देने वाले कर्मचारी को सारा ब्यौरा पास में भरकर देना होता था जिससे पास बनाने में काफी समय लग जाती थीं और यदि किसी कर्मचारी के कार्यस्थल पर पास निकालने की सुविधा नहीं होने पर उन्हें काफी परेशानी होती थी।
रेलवे ने अब ऑनलाइन के माध्यम से कर्मचारियों को पास पिटियो निकालने की सुविधा दे दी है जिससे कर्मचारी कही से भी अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से पास पिटियो के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यहां आपको स्टेप बाई स्टेप पास पिटियो का आवेदन कैसे करना है बताया जा रहा है जिससे आवेदन करते समय किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो।
यदि यहाँ बताये गए जानकारी के बाद भी कोई दिक्कत होती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखे हम आपको आवेदन करने में पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।
पास पिटियो अप्लाइ करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर ले की आपका फैमिली डिटेल्स और पास पिटियो डिक्लेरेशन आपने HRMS मे सबमिट कर रखा है और उसे डिविजन कलर्क और ऑफिसर्स द्वारा भेरीफाइ किया जा चुका है। वेरीफाइ होने के बाद ही आप पास पिटिओ अप्लाइ कर सकते है।
यदि आपको नही पता की फैमिलि डिटेल्स कैसे भरना है तो यहॉ क्लिक करे।
यह भी पढे : E PASS/PTO लेने के लिये Declaration upload करना, फैमिली को HRMS मे Add करना सिखे।
स्टेप बाइ स्टेप पास पिटिओ अप्लाइ करने का तरिका
- सबसे पहले आप गुगल करोम मे जाये और यदी आप मोबाइल मे गुगल करोम खोल रहे है तो उसे डेस्कटोप साइट मे करले।
2. आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल क्रोम में जाकर लिखे hrms indian railway.
नोट- यदि आप मोबाइल से आवेदन कर रहे हैं तो गूगल क्रोम को डेस्कटॉप साइट में कर ले जिससे आपको पास अप्लाई करने मे सुविधा होंगी।
3. सबसे ऊपर वाले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें।
4. अब आपको यहाँ HRMS ID जो आपको छः अंको का इसप्रकार HUOGBT आपको मिला होगा यहाँ भरे और पासवर्ड अगर आपने नही बनाया है तो पासवर्ड बना ले और पासवर्ड भरकर log in पर क्लिक करें।अब आपके मोबाइल पर एक ओ टी पी मैसेज आएगा जो कि कुछ दिनों के लिये मान्य रहता है, निचे ओ टी पी वाले बॉक्स में भरकर OTP Verify पर क्लिक करें ।
5. अब आप अपने HRMS के डैशबोर्ड में आ चुके होंगें जो नीचे दिये गए फ़ोटो के जैसा दिखाई दे रहा होगा।
यहॉ आपका युजर आइडी, नाम और पी आइ ए का नाम और मो. न0 दिया होगा जो आपका पास इसु करेगा।
6. Pass v2.0 पर क्लिक करे। निचे आपको एक ऑपसन दिखाई देगा, Apply for E Pass/PTO पर क्लिक करे।
7. बॉक्स में क्लिक करने के बाद आपको दो ओप्संस मिलेगा, पास और पिटियो का आपको जो भी लेना है उसपर क्लिक करे उसके बगल में लिखा हुआ Go पर क्लिक कर दे।
यहाँ आपको पास का डिटेल्स दिखाई देगा कितना आपने लिया है कितना बचा हुआ है।
आपको पास हॉप सेट चाहिए या फूल सेट चाहिए उसके नीचे Apply/View पर क्लिक करें।
नोट-यदि यहां आपने कितना पास ले रखा है कितना बचा है दिखाई ना दे तो आप अपने पास कलर्क से संपर्क कर HRMS में डलवा ले।
8. New Application पर क्लिक करे।
9. यहाँ दाए तरफ ऊपर में Class Of Pass दिखाई देगा यदि आपको उस श्रेणी का पास नही चाहिये तो सबसे नीचे तरफ जाएँगे तो एक ऑप्शन दिखाई देगा Upgraded Pass का वहाँ बने बॉक्स पर क्लिक कर दे फिर ऊपर आकर चेक करें वहाँ आपका पास श्रेणी बदला हुआ दिखाई देगा।
निचे आपका सारा डिटेल्स भरा होगा जिसे आप एक बार चेक कर ले ।
नोट- यदि आपने अपग्रेडेड पास ले रखा है तो यह ऑप्सन दिखाई नहीं देगा।
10. आपको पास कहॉ से कहॉ तक चाहिये आपको बॉक्स मे भरना होगा, यदी आपको स्टेशन का कोड पता है तो कोड डाले नही तो स्टेशन वाले बॉक्स मे स्टेशन का नाम भरे।
उसके नीचे लिखा via journey Station मे उस स्टेशन का नाम लिखना है जिस स्टेशन पर आपकी ट्रेन का स्टोपेज हो और Add पर क्लिक करे इससे आपको यह फायदा होगा की आप उस स्टेशन से भी टिकट ले सकते है। यदी आपको जरुरत ना हो तो इसे छोङ दे।
11.इसके निचे लिखा होगा Breaking Journey Station . यदी आप जहॉ तक का पास ले रहे है और कही भी आपको दूसरी ट्रेन बदलना पंङ रहा है तो आप यहॉ उस स्टेशन का नाम डाले अगर जरुरत नही है तो छोङ दे।
एक छोटा सा बॉक्स के बगल मे लिखा है I Know my break journey sequence order. Don’t sort it इसका मतलब है जो आपने Via Journey Station, Break Journey Station लिखा है वह स्टेशन जो स्टेशन पहले आता है वह पहले होगा जो बाद मे आयेगा वह उसके बाद होना चाहिये।यदी आपको यह पता नही है आप इसे छोङ दे यह औटोमटिक ले लेगा। यदी आपको पता है जो मैंए डाला है वह सहि है तो आप उस बॉक्स पर क्लिक कर सकते है।
12. निचे आप देख पा रहे होंगे आपका और आपके फैमिलि का नाम दिखाइ दे रहा होगा, अब आपको सभी के लिये पास चाहिये या किसी एक के लिये, जिनके लिये चाहिये उसके सामने वाले बॉक्स मे क्लिक करे, वह टिक हो जायेगा।
यदी आपको 3rd AC, 2nd AC या और भी कोइ इससे उपर का पास मिलता है और सबसे वह उपर बॉए तरफ कोइ और पास दिखाइ दे रहा है तो यहॉ एक ऑपसन मिलेगा upgraded pass का वहॉ बने बॉक्स पर क्लिक कर दे।उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दे।
यदी आप सही और सॉर्टकटॅ रुट का चयन किये होंगे तो अब आपको कुछ भी करने की जरुरत नही है, आपका पास अप्लाइ हो चुका है।
नोट – यदी आपके पास अपग्रेडेड पास नही होगा तो यह ऑपसन दिखाई नही देगा।
13. अब आपके पास कलर्क इसे भेरिफाइ करेगा उसके बाद I.O द्वारा वेरिफाइ होते ही आपका पास इसु हो जायेगा।
आपका पास ईसु हुआ है या नही उसे आप My Issue Pass मे जाकर देख सकते है।