OPERATING QUES ANS 121-150

  1. स्वेच्छापूर्वक गाड़ी विभाजन करते समय गार्ड ब्लॉक सेक्शन से आगे वाला भाग स्टेशन ले जाने के लिए चालक को कौन सा प्राधिकार देगा ?

 

  1. स्वेच्छापूर्वक गाड़ी विभाजन के समय दूसरा भाग लेने के लिए इंजन को कब भेजा जाएगा?

 

  1. स्वेच्छापूर्वक गाड़ी विभाजन के समय दूसरा भाग लेने के लिए जाने वाले इंजन के चालक को स्टेशन मास्टर द्वारा क्या प्राधिकार पत्र दिया जाएगा ?
  1. भारतीय रेलवे में कुल कितनी गाड़ी संचालन पद्धतियाँ है ? 

 

  1. लाईन क्लीयर देने की पर्याप्त दरी को क्या नाम दिया गया है ?
  1. BSLB कहाँ लगाया जाता है ? 
  1. ब्लॉक बैक या ब्लॉक फारवड्र क्या है ? 
  1. क्या दोहरी लाईन में ब्लॉक बैक किया जाता है ? 

 

  1. क्या सिंगल लाईन में ब्लॉक फारवर्ड किया जाता है ? 

 

  1. शंटिंग आदेश का नम्बर क्या है ? 

 

  1. सिंगल लाईन में किसी गाड़ी के आगमन के पश्चात आगे और पीछे दोनों ओर के पाईन्ट विपरीत लाईन की ओर लगाना आवश्यक है ? 

 

  1. ऑटोमेटिक रोक सिगनल सामान्य स्थिति में कौन सी बत्ती बताता है? 

 

  1. ऑटोमेटिक रोक सिगनल ‘ऑन’ स्थिति में मिले तो लोको पायलट किस प्रकार पार करेगा?
  1. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में डबल लाईन ब्रॉडगेज स्टेशनों के बीच किसी गाड़ी की दुघर्टना हो जाने पर जिस लाईन पर गाड़ी जा रही है उसका बचाव करने के लिए पटाखा सिगनल कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे? 

 

  1. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में डबल लाईन ब्रॉडगेज स्टेशनों के बीच किसी गाड़ी की दुघर्टना हो जाने पर पास वाली लाईन का बचाव करने के लिए पटाखा सिगनल कितनी दूरी पर लगाया जाएगा? 

 

  1. ऑटोमेटिक सेक्शन में यातायात की दिशा के विपरीत दिशा में जिस स्थान तक शंटिंग किया जा सकता है वहाँ क्या लगाया जाएगा? 
  1. ऑटोमेटिक सेक्शन में ‘ए’ एवं ‘एजी’ मार्कर वाला गेट रोक सिगनल ‘ऑन’ स्थिति में हो और ‘एजी’ मार्कर में लाईट जल रही हो तो लोको पायलट क्या समझेगा? 
  1. ऑटोमेटिक सेक्शन में ‘ए’ एवं ‘एजी’ मार्कर वाला गेट रोक सिगनल ‘ऑन’ स्थिति में हो और ‘ए’ मार्कर में लाईट जल रही हो तो लोको पायलट क्या समझेगा? 
  1. ऑटोमेटिक सेक्शन में ‘ए’ एवं ‘एजी’ मार्कर वाला गेट रोक सिगनल ‘ऑन’ स्थिति में हो और ‘ए’ व ‘एजी’ दोनों मार्कर में लाईट नही जल रही हो तो लोको पायलट उसे किस प्राधिकार पर पार करेगा?
  1. ऑटोमेटिक ब्लॉक सेक्शन में डबल लाईन पर सिंगल लाईन कार्यप्रणाली लागू करने के बाद सही दिशा में जाने वाली पहली गाड़ी की गति कितनी होगी? 

 

  1. ऑटोमेटिक ब्लॉक सेक्शन में डबल लाईन पर सिंगल लाईन संचालन करने पर विपरीत दिशा में जाने वाली पहली गाड़ी की गति क्या होगी? 

 

  1. ऑटोमेटिक ब्लॉक सेक्शन में डबल लाईन पर सिंगल लाईन संचालन करने पर विपरीत दिशा में जाने वाली दूसरी गाड़ी की गति क्या होगी? 

 

  1. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में धुंध एवं कोहरे के मौसम में गाड़ी की गति क्या होगी? यदि सिगनल ग्रीन हो।

 

  1. ब्लॉक यंत्र पर कार्य करने के लिए सक्षमता प्रमाण-पत्र की वैधता कितने वर्ष की होतीहै ? 

 

  1. ‘रोको ओर जाँच करो’ संकेत देने के लिए ब्लॉक यंत्र पर कितनी घंटी प्रदर्शित की जायेगी? 

 

  1. गाड़ी टेलबोर्ड / टेललैम्प के बिना ब्लॉक सेक्शन में प्रवेश कर गयी हो तो घंटी संकेत कैसे दी जायेगी? 

 

  1. गाड़ी विभाजन होने पर ब्लॉक यंत्र संकेत कैसे दिये जाते है ? 

 

  1. बीपीएसी ब्लॉक यंत्र पर टीओएस घंटी देना आवश्यक है? 

 

  1. ब्लॉक यंत्र पर जिस स्टेशन को घंटी संकेत भेजा जाता है वह यदि उत्तर नही देना है तो संकेत को दोहराने के लिए कितने समय का अंतर रखना चाहिए ?

 

  1. ब्लॉक सेक्शन में प्रवेश करने से पहले लोको पायलट को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे जो प्रस्थान प्राधिकार दिया गया है वह संचालन पद्धति के अधीन उचित प्राधिकार है और उसी ब्लॉक सेक्शन के लिए जिसमे उसे प्रवेश करना है ? 

 

error: Content is protected !!