रेलवे ने 15 अगस्त को रेलवे कर्मचारियो को बहुत बड़ी खुसखबरी दी है अब किसी भी कर्मचारी का ट्रांस्फर का आवेदन ऑफ्लाइन नही लिया जयेगा ।

किसी भी प्रकार के ट्रांस्फर के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे मे पुरी डिटेल्स मे आपको यहॉ स्टेप बाइ स्टेप आपको बताने जा रहे है।

स्टेप -1

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे गुगल मे जाकर HRMS लिखकर सर्च कर दे। सर्च करने के बाद सबसे उपर Login – Indian Railway HRMS आयेगा निचे फोटो देखकर आप समझ सकते है, उस पर क्लिक कर दे |

स्टेप – 2

अब HRMS लॉगइन का पेज खुल जायेगा जिसमे युजर आइडी जो की आपका HRMS आइडी या आधार न0 हो सकता है, डाल दे फिर पासवर्ड डाल ले और कैपचा वाले बॉक्स मे उसके उपर लिखे कैपचा को भरकर लॉगिन पर क्लिक कर दे। 

स्टेप – 3 

अब आपको आपका नाम और फोटो दिख जायेगा । यहॉ आपसे OTP मांगेगा जो की 6 दिनो तक भैलिड रहता है। 

यदी आपके मोबाइल पर OTP नही आया है तो To Resend OTP के सामने Click Here पर क्लिक कर दे आपके पास दोबारा ओटीपी आ जायेगा।

अब आप ओटीपी डालकर Verify OTP पर क्लिक कर लॉगिन कर ले।

अब आपसे रेटिंग करने के लिये पॉप-अप मैसेज आयेगा जिसे आप NOT NOW पर क्लिक कर आगे बड सकते है या रेटिंग कर सबमिट कर सकते है।

स्टेप – 4 

अब आपको निचे फोटो मे हरे घेरे मे एरो बटन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक कर दे।

स्टेप – 5

अब आप IRHRMS-ESS V3.0 पर क्लिक कर दे।

स्टेप – 6

निचे आप देख पा रहे होंगे कै सारे ऑप्शन आ गये है जिसमे से एक Mutual Transfer Request दूसरा Own Request Transfer Application दिख रहा होगा।

अब आप यदी म्युच्युयल ट्रांस्फर लगान चाहे तो म्युच्युअल ट्रांस्फर रिक्वेस्ट पर कर दे और यदी स्टेशन ट्रांस्फर, डिविजन ट्रांस्फर या इंटर जोन ट्रांस्फर लगाना चाह्ते है तो ऑवन रिक्वेस्ट ट्रांस्फर अप्लिकेशन पर क्लिक कर दे।

यहॉ मै ऑवन रिक्वेस्ट ट्रांस्फर के बारे मे बताने जा रहा हू।

स्टेप – 7 

Request Transfer Application पर क्लिक करने के बाद आपको New Application का ऑप्शन दिख जायेगा, उस पर क्लिक कर दे।

स्टेप – 8

न्यु अप्लिकेशन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपका पूरा डिटेल्स दिखने लग जायेगा। 

अब आप अपना सारा डिटेल्स चेक कर ले सही है या नही ।

अब डिटेल्स चेक करने के बाद निचे आ जाये, आप देख पा रहे होंगे यहॉ लिखा होगा Transfer sought to (State post name/Station/Deptt/Railway यहॉ से नीचे आपको सारा डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरना होगा और जिसके आगे लाल रंग का स्टार का मार्क लगा है वह अनिवार्य रूप से भरना होगा।

अब सभी ऑपश्न्स को बारी-बारी से देखते है किसमे क्या भरना है।

पहला ऑपशन है 

Type of Transfer – इसपे क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑपशन मिलेंगे |

Type of Transfer सेलेक्ट करने के बाद उसी के अनुसार आगे का ऑपश्नस दिखेगा।

अब निचे आपको अपना Designation यानी पद चुन लेना है उसके बाद आपको फोटो और साइन अपलोड करना होगा आगे Transfer Ground मे ऑवन रिक्वेस्ट या कोइ और रिजन है तो वह चुन सकते है।

सभी कॉलम भर देने के बाद आप नीचे आयेंगे तो एक छोटा सा बॉक्स दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे तो टिक हो जायेगा और नीचे आयेंगे तो दिखेगा Supervisor HRMS Id यानी की आप जिसके अंडर काम करते है उंनका HRMS Id यहॉ डालना होगा उसके बाद Remarks मे ट्रांस्फर का कारण या कुछ भी यहॉ लिखना होगा फिर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा।

error: Content is protected !!