रेलवे ट्राफिक/ऑप्रेटिंग से संबंधित सभी विभागिय परिक्षाओ के लिये वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उसके उतर आपको यहाँ मिलेंगे।
- सिग्नल साइटिंग कमेटी में रेलपथ निरीक्षक भी होता है
- दो संकेत तीय सिग्नल लाइन ‘बी’ क्लास स्टेशन पर कम से कम कौन से सिग्नल लगाए जाते हैं?
- डबल लाइन के किसी स्टेशन का एडवांसड स्टार्टर सिग्नल खराब होने से पूर्व लाइन क्लियर ब्लॉक उपकरण पर प्राप्त हो गया हो तो डाउन गाड़ी को लोको पायलट को गाड़ी रवाना करने के लिए कौन सा प्राधिकार मिलेगा?
- शंट सिग्नल खराब हो जाने पर शंटिंग के दौरान चालक उसे कैसे पार करेगा?
- ब्लॉक सेक्शन लिमिट बोर्ड में रात के समय लाइट किस तरफ जलती हुई दिखाई देती है?
- किसी गाड़ी के लिए आगमन सिग्नलों को कितने समय से पहले ऑफ नहीं किया जा सकता?
- किसी गाडी के स्टेशन पर आगमन के पश्चात डबल लाइन पर पीछे की ओर सभी प्वाइंटों को विपरीत लाइन के लिए बदलना आवश्यक है?
- आई. बी. एस. के होम सिग्नल को ऑन स्थिती मैं पार करने का प्राधिकार पिछले स्टेशन से मिलने पर उसे पार करते समय अधिकतम गति क्या होगी?
- किसी स्टेशन का स्टार्टर सिग्नल रात के समय उपस्थिति ने हो परंतु उसकी बत्ती बुझी हुई हो तो लोको पायलट उसे कैसे पार करेगा?
- आईबीएस का होम सिग्नल ऑन स्थिति में मिलने पर गाडी खड़ी करके टेलीफोन पर कब बात करेगा?
- किस स्टेशन पर गाड़ी आगमन के समय पॉइंट का मेनिंग आवश्यक है?
- आईबीएस का होम सिग्नल ऑन स्थिती में मिलने पर गाड़ी खड़ी करके टेलीफोन पर बात करने पर यदि खराब हो तो उसे कितने समय के बाद ऑन स्थिती में पार करेगा?
- IBS का होम सिग्नल ON मिलने पर गाड़ी खड़ी करके टेलीफोन पर बात करने पर टेलीफोन यदि खराब हो तो लोको पायलट उसे ON स्थितिमें पार करके प्रतिबंधित गति से कहाँ तक चलेगा?
- क्या संटिंग के लिए होम सिग्नल ऑफ कर सकते हैं?
- डीरेलिंग स्विच क्यों लगाया जाता है?
- स्कोच ब्लॉक को किस उपयोग में लिया जाता है?
- ब्लॉक सेक्शन में धुंध/कोहरा मिलने पर लोको पायलट गाड़ी को संपूर्ण ब्लॉक पद्धति में अधिकतम किस गति से चलाएगा?
- बैनर फ्लैग क्या है?
- संट सिग्नल खराब होने पर उससे संटिंग के दौरान ऑन स्थिती में पार करने के लिए कौनसा प्राधिकार जारी किया जाता है?
- पिछले स्टेशन का एडवांस स्टार्टर सिग्नल खराब होने पर आई बी यस को भी खराब माना जाएगा?
- ब्लॉक सेक्शन में गाड़ी की दुर्घटना हो जाने पर ब्रॉडगेज में पटाखे कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?
- यदि कोई रोक सिग्नल अपने निर्धारित स्थान पर उपलब्ध न हो तो क्या चालक को वहाँ गाड़ी खड़ी करनी होगी?
- किसी गाडी से लगातार तीन पटाखे फूटने के बाद क्या लोको पायलट को तुरंत गाड़ी रोक देनी चाहिए तथा गार्ड को सूचित करना चाहिए?
- तीन पटाखे पटाखे फोड़ने के बाद चालक को प्रतिबंधित गति से कितनी दूर तक चलना चाहिए?
- ब्लैंक ऑफ डिस्टेंट सिग्नल पर गाड़ी खड़ी करना क्या अनिवार्य है?
- संटिंग के समय सक्षम रेल कर्मचारी हरी बत्ती ऊपर व नीचे हिला रहा हो तो लोको पायलट को क्या समझना चाहिए?
- स्टैंडर्ड-III इंटरलॉक स्टेशन की लूप लाइन से रनिंग थ्रू जाने वाली गाडी की अधिकतम गति कितनी होगी?
- वन इन 8 ½ के टर्नआउट जिसपर कवर्ड स्विच लगा हो, उस पर अधिकतम गति कितनी है?
- धुंध और कोहरे के मौसम में FOG सिग्नलमैन द्वारा पटाखे कहाँ लगाए जाएंगे?
- स्टेशन मास्टर को पिछले स्टेशन से किसी गाडी में हॉट एक्सल होने की सूचना प्राप्त हो तो वह उस गाड़ी को स्टेशन पर किस प्रकार रिसीव करेगा?