OPERATING QUES ANS 91-120

  1. बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर दिन के समय अन्तिम डिब्बे पर टेल बोर्ड नही लगा हो तो वह स्टेशन से कैसे गुजरेगी?

 

  1. बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर दिन के समय टेल बोर्ड लगा हो तो वह स्टेशन से कैसे गुजरेगी?

 

  1. बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर टेल लैम्प नही लगा हो तो वह ब्लॉक सेक्शन में किस गति से चलेगी ?

 

  1. राजधानी एक्सप्रेस में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं ?

 

  1. एक मालगाड़ी में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं ?

 

  1. एक सवारी गाड़ी में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं ?

 

  1. फाउलिंग मार्क जाम हो जाने पर चालक गार्ड व स्टेशन मास्टर को सूचित करने के लिए कौन सी सीटी बजाएगा ?

 

  1. पीछे का फाउलिंग मार्क जाम हो जाने पर गार्ड द्वारा गाड़ी को आगे बढ़ाने हेतु दिन के समय लोको पायलट को कैसा हाथ संकेत बताएगा ?

 

  1. नॉन इन्टरलॉक्ड स्टेशन की मेन लाईन से रनिंग श्रू गुजरने वाली गाड़ी की गति स्टेशन में प्रवेश के समय कितनी होगी?

 

  1. स्टेडण्र्ड | इंटरलॉकिंग वाले स्टेशन पर मेन लाईन से रनिंग थू गुजरने वाली गाड़ी की अधिकतम गति कितनी होगी?

 

  1. स्टेशन से गाड़ी को रवाना करने के लिए लोको पायलट द्वारा कौन सी सीटी बजाई जाएगी ?

 

  1. ब्लॉक सेक्शन से पुश बैक होकर पिछले स्टेशन की ओर आने वाली गाड़ी को स्टेशन पर लेने के लिए कौन सा प्राधिकार पत्र दिया जाएगा?

 

  1. सिंगल लाईन टोकन लैस ब्लॉक उपकरण वाले स्टेशन पर पुश बैक होकर आने वाली गाड़ी को स्टेशन पर लेनेके लिए T-806 का प्राधिकार देने के साथ साथ आगमन सिगनल ऑफ किए जाएंगे?

 

  1. कोई गाड़ी स्टार्टर सिगनल से आगे बढ़ाकर खड़ी की गई हो तो उसे वहीं से चलाने के लिए लोको पायलट को कौन सा प्राधिकार दिया जाएगा?

 

  1. ऐसे स्टेशन जहाँ एक से अधिक गेज हो वहाँ पेपर प्राधिकार जारी करते समय स्टेशन मास्टर द्वारा क्या सावधानी रखी जाएगी?

 

  1. स्टेशन से गुजरने वाली रनिंग श्रू गाड़ी का पूर्ण आगमन स्टेशन मास्टर द्वारा कैसे सुनिश्चित किया जाएगा?

 

  1. अवरूद्ध लाईन पर गाड़ी लेने के लिए चालक को कौन सा प्राधिकार दिया जाता है ?

 

  1. अवरूद्ध लाईन पर गाड़ी लेने के लिए प्रथम रोक सिगनल पर चालक को T-509 का प्राधिकार मिलने के बाद वहाँ से आगे उसे गाड़ी कहाँ रोकनी चाहिए ?

 

  1. अवरूद्ध लाईन पर गाड़ी लेने के लिए यदि प्रथम रोक सिगनल पर कॉलिंग ऑन सिगनल लगा हो तो उसे ऑफ किया जा सकता है ?

 

  1. बिना सिगनल वाली लाईन पर गाड़ी लेने के लिए लोको पायलट को कौन से प्राधिकार पत्र पर पायलट किया जाएगा ?

 

  1. जहाँ प्रथम रोक सिगनल के नीचे कॉलिंग ऑन सिगनल लगा हो वहाँ बिना सिगनल वाली लाईन पर गाड़ी लेने के लिए कॉलिंग ऑन सिगनल ऑफ किया जा सकता है ?

 

  1. अवरोधित लाईन पर गाड़ी लेते समय स्टेशन मास्टर अवरोध से कितनी दूरी पर खड़े रहकर हाथ संकेत दिखाएगा?

 

  1. कॉमन स्टार्टर सिगनल वाली लाईन से T-512 के प्राधिकार पत्र पर गाड़ी को रवाना करते समय अन्तिम पाईन्ट तक गाड़ी को पायलट किया जाना आवश्यक है ?

 

  1. बिना स्टार्टर सिगनल वाली लाईन से गाड़ी को रवाना करने के लिए शंट सिगनल ऑफ किया जा सकता है ?

 

  1. डबल लाईन स्टेशन के यार्ड की बिना सिगनल वाली लाईन से गाड़ी रवाना करने के लिए चालक को कौन सा प्राधिकार देकर पायलट किया जाएगा?

 

  1. सवारी गाड़ी की शंटिंग करते समय इंजन को लोड पर जोड़ने से पूर्व लोड से कितना पहले खड़ा किया जाना चाहिए?

 

  1. जिन लाईन पर पहले से कोई सवारी गाड़ी खड़ी हो और इमरजेंसी में उसी लाईन पर कोई ऐसा इंजन रखना हो जिसका उस गाड़ी से कोई संबंध न हो, तो वह लोड से कम से कम कितनी दूर रखा जाएगा?

 

  1. शंटिंग की अधिकतम गति कितनी होगी ?

 

  1. शंटिंग के दौरान रात के समय बत्ती का लाल काँच टूट जाने पर शंटिंग कार्य को कैसे रूकवाया जाएगा?

 

  1. सवारी गाड़ी के खाली रैक की शंटिंग के दौरान अधिकतम गति कितनी होगी ?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!