- बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर दिन के समय अन्तिम डिब्बे पर टेल बोर्ड नही लगा हो तो वह स्टेशन से कैसे गुजरेगी?
- बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर दिन के समय टेल बोर्ड लगा हो तो वह स्टेशन से कैसे गुजरेगी?
- बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर टेल लैम्प नही लगा हो तो वह ब्लॉक सेक्शन में किस गति से चलेगी ?
- राजधानी एक्सप्रेस में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं ?
- एक मालगाड़ी में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं ?
- एक सवारी गाड़ी में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं ?
- फाउलिंग मार्क जाम हो जाने पर चालक गार्ड व स्टेशन मास्टर को सूचित करने के लिए कौन सी सीटी बजाएगा ?
- पीछे का फाउलिंग मार्क जाम हो जाने पर गार्ड द्वारा गाड़ी को आगे बढ़ाने हेतु दिन के समय लोको पायलट को कैसा हाथ संकेत बताएगा ?
- नॉन इन्टरलॉक्ड स्टेशन की मेन लाईन से रनिंग श्रू गुजरने वाली गाड़ी की गति स्टेशन में प्रवेश के समय कितनी होगी?
- स्टेडण्र्ड | इंटरलॉकिंग वाले स्टेशन पर मेन लाईन से रनिंग थू गुजरने वाली गाड़ी की अधिकतम गति कितनी होगी?
- स्टेशन से गाड़ी को रवाना करने के लिए लोको पायलट द्वारा कौन सी सीटी बजाई जाएगी ?
- ब्लॉक सेक्शन से पुश बैक होकर पिछले स्टेशन की ओर आने वाली गाड़ी को स्टेशन पर लेने के लिए कौन सा प्राधिकार पत्र दिया जाएगा?
- सिंगल लाईन टोकन लैस ब्लॉक उपकरण वाले स्टेशन पर पुश बैक होकर आने वाली गाड़ी को स्टेशन पर लेनेके लिए T-806 का प्राधिकार देने के साथ साथ आगमन सिगनल ऑफ किए जाएंगे?
- कोई गाड़ी स्टार्टर सिगनल से आगे बढ़ाकर खड़ी की गई हो तो उसे वहीं से चलाने के लिए लोको पायलट को कौन सा प्राधिकार दिया जाएगा?
- ऐसे स्टेशन जहाँ एक से अधिक गेज हो वहाँ पेपर प्राधिकार जारी करते समय स्टेशन मास्टर द्वारा क्या सावधानी रखी जाएगी?
- स्टेशन से गुजरने वाली रनिंग श्रू गाड़ी का पूर्ण आगमन स्टेशन मास्टर द्वारा कैसे सुनिश्चित किया जाएगा?
- अवरूद्ध लाईन पर गाड़ी लेने के लिए चालक को कौन सा प्राधिकार दिया जाता है ?
- अवरूद्ध लाईन पर गाड़ी लेने के लिए प्रथम रोक सिगनल पर चालक को T-509 का प्राधिकार मिलने के बाद वहाँ से आगे उसे गाड़ी कहाँ रोकनी चाहिए ?
- अवरूद्ध लाईन पर गाड़ी लेने के लिए यदि प्रथम रोक सिगनल पर कॉलिंग ऑन सिगनल लगा हो तो उसे ऑफ किया जा सकता है ?
- बिना सिगनल वाली लाईन पर गाड़ी लेने के लिए लोको पायलट को कौन से प्राधिकार पत्र पर पायलट किया जाएगा ?
- जहाँ प्रथम रोक सिगनल के नीचे कॉलिंग ऑन सिगनल लगा हो वहाँ बिना सिगनल वाली लाईन पर गाड़ी लेने के लिए कॉलिंग ऑन सिगनल ऑफ किया जा सकता है ?
- अवरोधित लाईन पर गाड़ी लेते समय स्टेशन मास्टर अवरोध से कितनी दूरी पर खड़े रहकर हाथ संकेत दिखाएगा?
- कॉमन स्टार्टर सिगनल वाली लाईन से T-512 के प्राधिकार पत्र पर गाड़ी को रवाना करते समय अन्तिम पाईन्ट तक गाड़ी को पायलट किया जाना आवश्यक है ?
- बिना स्टार्टर सिगनल वाली लाईन से गाड़ी को रवाना करने के लिए शंट सिगनल ऑफ किया जा सकता है ?
- डबल लाईन स्टेशन के यार्ड की बिना सिगनल वाली लाईन से गाड़ी रवाना करने के लिए चालक को कौन सा प्राधिकार देकर पायलट किया जाएगा?
- सवारी गाड़ी की शंटिंग करते समय इंजन को लोड पर जोड़ने से पूर्व लोड से कितना पहले खड़ा किया जाना चाहिए?
- जिन लाईन पर पहले से कोई सवारी गाड़ी खड़ी हो और इमरजेंसी में उसी लाईन पर कोई ऐसा इंजन रखना हो जिसका उस गाड़ी से कोई संबंध न हो, तो वह लोड से कम से कम कितनी दूर रखा जाएगा?
- शंटिंग की अधिकतम गति कितनी होगी ?
- शंटिंग के दौरान रात के समय बत्ती का लाल काँच टूट जाने पर शंटिंग कार्य को कैसे रूकवाया जाएगा?
- सवारी गाड़ी के खाली रैक की शंटिंग के दौरान अधिकतम गति कितनी होगी ?