Operating Ques Ans Railway Department Exam.संचालन या यातायात से संबंधित लगभग सभी महत्वपूर्ण प्रश्न आपको यहा मिलेंगे। नये पोस्ट की जानकारी के लिये बेल आइकोन पर क्लिक करे।
- पॉइन्ट इंडीकेटर सीधी लाईन के लिए सेट हो तो रात में कौन सी बत्ती बताएगा ?
- पॉइन्ट इंडीकेटर हरी बत्ती बता रहा हो तो वह किस लाईन के लिए सेट है ?
- स्टेशन सेक्शन कौन से क्लास के स्टेशन पर होता है ?
- जो लाईन सिगनलों से नियंत्रित होती है उसे कौन सी लाईन कहते है ?
- सिगनलों का पॉईन्ट से जुड़ा होना ही इन्टरलॉकिंग कहलाता है ?
- आई.बी.एस. कौन से सेक्शन में होता है ?
- दो संकेतीय सिगनल व्यवस्था वाले स्टेशन पर लाईन क्लीयर देने की पर्याप्त दूरी कितनी है ?
- बहु संकेतीय सिगनल व्यवस्था वाले स्टेशन पर सिगनल ऑफ करने की पर्याप्त दूरी कितनी है ?
- पश्चिम रेलवे पर अधिकृत अधिकारी कौन है ?
- अनुमोदित विशेष अनुदेश किसके द्वारा जारी किए जाते है ?
- क्या पॉइन्ट इन्डीकेटर एक सिगनल है ?
- जहाँ सड़क रेलवे लाईन एक दूसरे को समान स्तर पर पार करती है उस स्थान को क्या कहते हैं ?
- क्या ट्रेलिंग पॉइन्ट आती हुई गाड़ी की दिशा बदल सकता है ?
- बहु संकेतीय सिगनल व्यवस्था वाले स्टेशन पर लाईन क्लीयर देने की पर्याप्त दूरी कितनी है ?
- दो संकेतीय सिगनल व्यवस्था वाले स्टेशन पर सिगनल ऑफ करने की पर्याप्त दूरी कितनी है ?
- ब्लॉक सेक्शन में तूफान आ जाए तो लोको पायलट गाड़ी को कहाँ खड़ी करेगा?
- एनीमोमीटर किस बात की सूचना देता है ?
- ब्लॉक सेक्शन में आँधी/तूफान आ जाए तो सवारी गाड़ी का लोको पायलट गाड़ी खड़ी करने के बाद सभी कोचों के खिड़की व दरवाजे खुलवा देगा ?
- ऑफ ड्यूटी कर्मचारी रेलवे परिसर में नशे की हालत में पाए जाने पर क्या उसे रेल सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है ?
- रेलवे कर्मचारी यदि बिना अनुमति अपना कार्यस्थल छोड़ कर चला जाए तो उसे रेल सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है ?
- जिन स्टेशनों पर डबल डिस्टेन्ट सिगनल लगा हो वहाँ डिस्टेन्ट सिगनल कुल कितने संकेत प्रदर्शित करता है?
- कॉलिंग ऑन सिगनल ऑफ स्थिति में कौन सी बत्ती बताता है ?
- कलर लाईट डिस्टेंट सिगनल की क्या पहचान है ?
- शंट सिगनल कौन से सिगनल के नीचे नही लगाया जा सकता ?
- चालक को खराब आगमन रोक सिगनल के लिए पिछले स्टेशन से प्राधिकार प्राप्त होने के बाद चालक उस सिगनल को अधिकतम कितनी गति से पार करेगा ?
- किसी स्टेशन का आउटर सिगनल फेल हो जाने पर होम को भी फेल माना जाएगा ?
- खराब आगमन रोक सिगनल के लिए पिछले स्टेशन से प्राधिकार मिल जाने पर चालक को उस सिगनल के नीचे कर्मचारी कौन सा हेन्ड सिगनल दिखाएगा ?
- खराब होम सिगनल को ऑन स्थिति में पार करने के लिए पिछले स्टेशन से कौन सा प्राधिकार पत्र दिया जाता है ?
- रिपीटिंग सिगनल ऑन स्थिति में कौन सी बत्ती बताता है?
- क्या किसी सिगनल के लिए एक से अधिक रिपीटिंग सिगनल लगाए जा सकते है ?