भारतीय रेल मे सभी जोन के सभी मंडल मे एक या इससे अधिक रेलवे होस्पिटल होती है। पर वहॉ सभी प्रकार के स्पेश्लीस्ट डॉक्टर नही होते है या सभी प्रकार की जॉच की सुविधा नही होती है जिससे रेलवे कर्मचारी को किसी गंभिर बिमारी या रेलवे अस्पताल मे इलाज कर पाना संभव नही हो पाता है उसे रेलवे अस्पताल के द्वारा ही किसी प्राइवेट अस्पताल मे भेजा जाता है जो की रेलवे द्वारा पहले से ही सुचीबद्ध होता है, जो की रेलवे समय-समय पर निजी अस्पतालो मे बदलाव करते रहती है।
रेलवे सभी कर्मचारियो को UMID CARD बनाकर दे रही है जिससे रेलवे कर्मचारी इन निजी अस्पतालो मे यह कार्ड लेकर जा सकते है लेकिन यहॉ कर्मचारी को निर्धारित परसेंट मे ही इलाज कराने के खर्च मे छुट्ट मिलेगी।
निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे।
सभी अस्पतालो के नाम जानने के लिये यहॉ क्लिक करे।
विडियो देखने के लिये यहॉ क्लिक करे ।
यहॉ रेलवे से संबंध निजी अस्पतालो कि सुची मंडल स्तर पर आप देख सकते है।
यहॉ आपको Zone, Division, State, City उसके बाद Speciality और Type को सेलेक्ट कर Search पर क्लिक कर दे। नीचे सभी अस्पतालो के नाम के साथ पता भी दिखेगा।