रेलवे का बड़ा फैसला इंक्वायरी (पूछताछ) काउंटर का नाम बदला | जान लिजिए आप भी नहीं तो हो सकती है समस्या ।

हम सभी रेलवे में सफर करते हैं और कभी ना कभी हमें इंक्वायरी काउंटर की जरूरत पड़ जाती है जहां हम ट्रेनों के आगमन का समय, प्लेटफार्म संख्य, व्हीलचेयर आदि जैसी जानकारी के लिए रेलवे के इंक्वायरी काउंटर पर जाते हैं। अन्य और भी कई प्रकार की मदद के लिए हम रेलवे Inquiry काउंटर पर जाते है।

 इसी को ध्यान मे रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी किया है।

रेलवे आदेश के मुताबिक अब रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी काउंटर नहीं होंगे बल्कि इसकी जगह सहयोग (SAHYOG) होगा ।

रेलवे मंत्रालय की तरफ 01/08/2022 को रेलवे बोर्ड के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग नीरज शर्मा द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे यात्रियों को रेलवे से संबंधित सभी तरह की मदद  यहां से मिलेगी ।

 तो आप भी याद कर ले जल्दी ही सभी रेलवे स्टेशनो पर सहयोग काउंटर देखने को मिलेगा और आप रेलवे के सभी प्रकार की सेवाएं की जानकारी यहां से ले सकेंगे।

 

error: Content is protected !!