1. D&AR का फूल फार्म क्या होता है ?

उत्तर –  Disciplinary Appeal Rule

  1. अनुशासन एंव अपिल नियम नियम कब बना ?

उत्तर – 1968

  1. किसी कर्मचारी को काम से हटाना/ निलंबित करने के लिए कौन सा मानक पत्र का इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर – SF1

  1. कितने घंटे से ज्यादा कोई कर्मचारी पूलिस हिरासत में हो तो उसे निलंबित माना जाएगा ?

उत्तर – 48 घंटे से ज्यादा

  1. जीवन निर्वाह भत्ते की स्वीकृति के लिए किस स्टैंडर्ड फार्म का इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर – SF3

  1. जीवन निर्वाह भत्ते की स्वीकृति होने पर कर्मचारी को कितना भता मिलेगा ?

       उत्तर – बेसिक का 50 %

  1. कम से कम कितने महिने के निलंबन के पश्चात कर्मचारी को जीवन निर्वाह भत्ते की स्विकृती हो सकती है ?

   उत्तर – 3 महिने

  1. आरोपित कर्मचारी द्वारा जीवन निर्वाह भत्ते की मांग के लिये कौन सा प्रमाण पत्र दिया जाना अनिवार्य है ?

    उत्तर – बेरोजगारी प्रमाण पत्र

  1. निलंबन वापस लेने के लिये कौन सा मानक पत्र का प्रयोग किया जाता है ?

   उत्तर – SF4

  1. बङी शास्ति ( MAJOR HARGESHEET) देने के लिए कौन सा मानकपत्र का प्रयोग किया जाता है ?

   उत्तर – SF5

  1. SF5 के साथ कितने Annexure जोङे जाते है?

उत्तर – चार  1. आरोपो का संक्षिप्त विवरण    2. आरोपो का विस्तृत विवरण   3. दस्तावेजो की सूची     4.  प्राशासनिक गवाहो की सूची

  1. जॉच अधिकारी की नियूक्ती के लिए कौन सा मानकपत्र का प्रयोग किया जाता है ?

 उत्तर – SF7

  1. प्रजेटिंग ऑफिसर (P.O ) की नियूक्ति के लिए कौन सा मानकपत्र का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर –  SF8

  1. कौन- कौन से मानक पत्र को रेलवे बोर्ड द्वारा रद्ध कर दिया गया है ?

उत्तर – SF9(A),9(B),9(C)

  1. दो या दो से अधिक आम कार्यवाही के मामले में कौन सा आरोप पत्र जारी किया जाता है ?

उत्तर – SF10

  1. 16. सन्युक्त कार्यवाही हेतु इनक्वायरी ऑफिसर की नियूक्ति के लिए किस मानकपत्र का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर –  SF10(A)

Note  :- इसमे मेजर चार्जशीट होगी

  1. सन्युक्त कार्यवाही हेतु प्रजेटिंग ऑफिसर की नियुक्ति के लिए किस मानकपत्र का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – SF10 (B)

Note:- यह पूलिस विजिलेंस के मामले में होता है । इसमे मेजर चार्जशीट दिया जाएगा

  1. किसी कर्मचारी को छोटी शास्ति (Minor chargesheet) का प्रस्ताव हेतु किस मानक पत्र का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – SF11

Note :-  इसमे जॉच नही होती है ।

  1. छोटी शास्ति ( Minor chagesheet) में कितने साल से अधिक का दण्ड नही हो सकता है ?

उत्तर – 3 साल से अधिक

  1. जब माइनर पेनाल्टी चार्जशीट के बाद एक जॉच करने का प्रस्ताव हो तो इसमे कौन सा फार्म का प्रयोग किया जाएगा ?

उत्तर – SF11(A)

Note – इसमे तीन साल से अधिक दंड हो सकता है

  1. D&AR को कितने भागो में बॉटा गया है ?

उत्तर – 7 भाग में

  1. 22. D&AR के 7 भाग में कितने नियम है ?

उत्तर – 31 नियम

  1. D&AR अनुशासन व अपील नियम 1968 के अनुसार रेल कर्मचारियो पर कितने प्रकार की चार्जशीट लगाई जा सकती है ?

उत्तर – दो प्रकार की   1. माइनर चार्जशीट 2. मेजर चार्जशीट

  1. मेजर पेनल्टी में संविधान की धारा के किस आर्टीजन में दी गई प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है ?

उत्तर – आर्टीजन 311 का

  1. यदि किसी कर्मचारी को SF11 आरोपित पत्र दिया जाता है तो कितने दिनो के अंदर आरोपित कर्मचारि अपना बचाव प्रतिवेदन देना ?

उत्तर – 10 दिन के अंदर

  1. यदि आरोपित कर्मचारी अनुशासनिक अधिकारी द्वारा दिए गए दंड से संतुष्ट नहीं है तो कितने दिन भीतर अपीलिये अधिकारी को अपील कर सकता है ?

उत्तर – 45 दिन के भीतर

  1. D&AR के किस नियम में बङी शास्ति का वर्णण है ?

उत्तर – नियम 6 में                                              

error: Content is protected !!